प्रदेश में कोरोना आए दिन नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में आज सोमवार को फिर से कोरोना के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। राजस्थान में आज कोरोना के 2,112 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक केस राजधानी जयपुर से मिले। बता दें कि जयपुर से आज 444 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राजधानी ने पहली बार इस आंकड़े को छुआ है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा। जहां से 361 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं आज पाली में 127 और अलवर में 110 नए मरीज मिले हैं।
अब तक राजस्थान :
प्रदेश में अब तक करीब 30 लाख 62 हजार 603 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक 1 लाख 30 हजार 971 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1456 है। वहीं कोरोना के 20 हजार 43 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं।
जयपुर में कहां कितने?
राजधानी जयपुर में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी में आज सर्वाधिक 444 मामले सामने आए हैं। बता दें कि जयपुर में अब तक कुल 20,658 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 319 लोगों की मौत हो चुकी है।