राजस्थान में शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन, ये रहेगा बसों का टाइम टेबल

राजस्थान में शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन, ये रहेगा बसों का टाइम टेबल

– इन मार्गों पर बहाल हुई रोडवेज की बस सेवा..

प्रदेश में अब प्रवासी मजदूरों के अलावा अन्य सभी लोगों के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का संचालन बुधवार से शुरू किया गया है। आपको बता दें कि पिछले करीब 2 महीने रोडवेज के पहिए थमे हुए थे। जिन्हें अब गति मिलने जा रही है। राजस्थान रोडवेज ने अपने पहले चरण में प्रदेशभर के 53 मार्गों पर बस चलाने का निर्णय लिया है। वहीं रेड जोन वाले 12 जिलों को इस सेवा से फिलहाल दूर रखा गया है।

हालांकि इससे पहले सरकार श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन केवल प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए ही कर रही थी। लेकिन अब इनके अलावा दूसरे अन्य सामान्य लोगों के लिए भी सरकार ने बसों का संचालन शुरू कर दिया है। बस अड्डों पर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए रोडवेज ने पहले ही बसों के मार्ग के साथ टाइम टेबल जारी कर दिया है।

ऑनलाइन करानी होगी बुकिंग :

रोडवेज की इन बसों में यात्रा करने के​ लिए यात्रियों को टिकट की बुकिंग ऑनलाइन करवानी होगी। बस में किसी प्रकार का टिकट नहीं दिया जाएगा। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन, राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट या फिर ई—मित्र केंद्र से भी बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान रोडवेज की मोबाइल एप से भी टिकट बुक कराने की सुविधा दी गई है।

यहां से कर सकते हैं बुकिंग : http://www.rsrtconline.rajasthan.gov.in

राजस्थान में रोडवेज बसों का टाइम टेबल

  1. सुबह 9 बजे— जयपुर से धौलपुर वाया दौसा, भरतपुर
  2. सुबह 9 बजे— धौलपुर से जयपुर वाया भरतपुर, दौसा
  3. सुबह 8 बजे— जयपुर से करौली वाया दौसा, DCहिंडौन
  4. दोपहर 1:15— करौली से जयपुर वाया हिंडौन, दौसा
  5. सुबह 8 बजे— करौली से जयपुर वाया हिंडौन, दौसा
  6. दोपहर 1:15— जयपुर से करौली वाया दौसा, हिंडौन
  7. सुबह 9 बजे— जयपुर से अलवर वाया शाहपुरा
  8. दोपहर 2 बजे— अलवर से जयपुर वाया शाहपुरा
  9. सुबह 9 बजे— अलवर से जयपुर वाया शाहपुरा
  10. दोपहर 2 बजे— जयपुर से अलवर वाया शाहपुरा
  11. सुबह 8:30— जयपुर से झालावाड़ वाया टोंक,बूंदी,कोटा बाइपास बारां
  12. सुबह 8:30— बजे झालावाड़ से जयपुर वाया बारां, कोटा बाइपास, बूंदी, टोंक
  13. सुबह 8 बजे— जयपुर से सवाईमाधोपुर वाया दौसा, लालसोट
  14. दोपहर 1 बजे— सवाईमाधोपुर से जयपुर वाया लालसोट,दौसा
  15. सुबह 7:30 बजे— जयपुर से बांसवाड़ा वाया किशनगढ़, चित्तोड़गढ़
  16. सुबह 7:30 बजे— बांसवाड़ा से जयपुर वाया चित्तौड़गढ़, किशनगढ़
  17. सुबह 9 बजे— बांसवाड़ा से प्रतापगढ़
  18. सुबह 11:30— प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा
  19. दोपहर 2 बजे— बांसवाड़ा से प्रतापगढ़
  20. शाम 4:30— प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा
  21. सुबह 7 बजे— जयपुर से चौमू
  22. सुबह 9 बजे— चौमू से जयपुर
  23. सुबह 11 बजे— जयपुर से चौमू
  24. शाम 5 बजे— चौमू से जयपुर
  25. सुबह 7 बजे— कोटपुतली से अलवर
  26. सुबह 10 बजे— अलवर से कोटपुतली
  27. दोपहर 1 बजे— कोटपुतली से अलवर
  28. शाम 4 बजे— अलवर से कोटपुतली
  29. सुबह 8 बजे— कोटपुतली से शाहजांपुर
  30. सुबह 7 बजे— शाहजांपुर से कोटपुतली
  31. सुबह 7:30— शाहपुरा से चौमू
  32. सुबह 11 बजे— चौमू से शाहपुरा
  33. दोपहर 1:30— बजे शाहपुरा से चौमू
  34. शाम 4 बजे— चौमू से शाहपुरा
  35. सुबह 7 बजे— शाहपुरा से दौसा
  36. सुबह 10 बजे— दौसा से शाहपुरा
  37. दोपहर 1 बजे— शाहपुरा से दौसा
  38. शाम 4 बजे— दौसा से शाहपुरा
  39. सुबह 8 बजे— जयपुर से टोंक
  40. सुबह 11 बजे— टोंक से जयपुर
  41. दोपहर 2 बजे— जयपुर से टोंक
  42. शाम 4:30 बजे— टोंक से जयपुर
  43. सुबह 7:30 बजे— जयपुर से श्रीगंगानगर वाया सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़
  44. सुबह 7:30 बजे— श्रीगंगानगर से जयपुर वाया हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर
  45. सुबह 8 बजे— हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
  46. दोपहर 12:30 बजे— श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़
  47. दोपहर 2:30 बजे— हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
  48. शाम 5 बजे— श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़
  49. सुबह 8 बजे— हनुमानगढ़ से घड़साना वाया पीलीबंगा, सूरतगढ़
  50. दोपहर 3 बजे— घड़साना से हनुमानगढ़ वाया अनूपगढ़,पीलीबंगा,सूरतगढ़
  51. दोपहर 2:30 बजे— घड़साना से हनुमानगढ़ वाया अनूपगढ़,पीलीबंगा,सूरतगढ़
  52. सुबह 8 बजे— हनुमानगढ़ से घड़साना वाया अनूपगढ़,पीलीबंगा, सूरतगढ़
  53. सुबह 7 बजे— हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
  54. सुबह 9:20— श्रीगंगानगर से भादरा वाया हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़टाउन, नोहर, भादरा, रावतसर
  55. दोपहर 2:30 बजे— भादरा से हनुमानगढ़ वाया हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़टाउन, नोहर, भादरा, रावतसर

बुकिंग कैंसल तो पूरा रिफंड :

रोडवेज ने इस दौरान किसी कारणवश बुकिंग कैंसल हो जाती है तो यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा। इसके लिए रोडवेज किसी प्रकार का चार्ज नहीं काटेगा।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *