Nagar Nigam Election 2020: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को जयपुर, जोधपुर एवं कोटा नगर निगम चुनावों की घोषणा कर दी गई। नगर निगम Municipal Corporation Election 2020 के आम चुनाव दो चरणों में होंगे। इनमें पहले चरण का चुनाव 29 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 1 नवंबर को होगा। बता दें कि पिछले साल नवंबर 2019 में ये चुनाव होने थे, मगर नगर निगमों के पुनर्गठन के चलते और फिर कोरोना के कारण कई बार चुनावों की तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा था।
चुनाव से संबंधित अहम बातें :
लोक सूचना जारी करने की तिथि — 14 अक्टूबर
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि — 19 अक्टूबर
नाम वापस लेने की तिथि — 22 अक्टूबर, दोपहर 3 बजे तक
चुनाव चिन्ह आवंटन — 23 अक्टूबर
प्रथम चरण का मतदान : 29 अक्टूबर को सुबह साढ़े 7 बजे से सायं साढ़े 5 बजे तक।
दूसरे चरण का मतदान : 1 नवंबर को सुबह साढ़े 7 बजे से सायं साढ़े 5 बजे तक।
मतगणना : 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से..
10 नवंबर को होगा महापौर का चुनाव :
3 नवंबर को पार्षदों का रिजल्ट आने के बाद 4 नवंबर से महापौर के लिए आवेदन भरना शुरू हो जाएगा जो कि अगले दिन 5 तारीख तक भरे जा सकेंगे। 7 नवंबर को नाम वापिस लिए जा सकेंगे। महापौर के लिए मतदान 10 नवंबर को और मतगणना 11 नवंबर को होगी। वहीं उप महापौर का चुनाव भी 11 नवंबर को ही कर लिया जाएगा।