राजस्थान में मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, इन जिलों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश

राजस्थान में मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, इन जिलों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश

Weather News. ताऊ ते तूफान Tauktae cyclone का असर राजस्थान Rajasthan में करीब 4 दिन तक देखने को मिला था। इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। अभी इसका असर कम हुआ ही था कि प्रदेश में एक और नए चक्रवात के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है।

कहां-क्या होगा असर?

इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर आने वाले3 दिनों तक रह सकता है। जिसके चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम (Change In Weather) में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इनमें बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के ज्यादातर इलाके चपेट में आ सकते हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार ‘राजस्थान में इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 3 दिनों तक देखने को मिलेगा। जो 21 से 23 मई के बीच रहेगा। इस दौरान प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश की संभावना है। 23 मई तक विक्षोभ का असर कम होने के साथ ही ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *