Rajasthan Coronavirus LIVE Update: प्रदेश में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या अब रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज रविवार की शाम 6 बजे तक 3260 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जबकि कल ये आंकड़ा 3,007 मरीजों का था। इनमें सबसे अधिक रिकॉर्ड केस राजधानी जयपुर से मिले हैं। यहां से आज 603 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जोधपुर से 414 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो वहीं अलवर से आज 271 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ये रहे वो 8 जिले :
कोरोना मरीजों की संख्या में आई एकाएक बढ़ोतरी के चलते प्रदेश के इन 8 जिलों को चिन्हित किया गया है। इनमें जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा और भीलवाड़ा शामिल हैं। यहां लगातार अन्य जिलों के मुकाबले कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने बैठक की और इन जिलों में रविवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। जो रात्रि 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।
प्रदेश में अब तक :
प्रदेश में अब तक करीब 41 लाख 79 हजार 816 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक 2 लाख 43 हजार 936 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना से 17 लोगों की जान गई। मरने वालों का आंकड़ा अब 2163 का हो चुका है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो प्रदेश में अब इनकी संख्या बढ़कर 23 हजार 190 हो चुकी है।
जयपुर में आज :
राजधानी जयपुर में आज रिकॉर्ड 603 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि जयपुर में अब तक कुल 42,701 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना से आज 04 लोगों की जान गई। अब तक कुल 412 की मौत हो चुकी है।