बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव के लिए यहां के पर्यटन विभाग ने इस बार एक अनूठी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत पर्यटन विभाग इस उत्सव के लिए लोगों को पीले चावल बांटकर इसकी शुरुआत करेगा। विभाग की ओर से ऊंट उत्सव में यहां की स्थानीय जनता को ध्यान में रखकर उन्हें भागीदार बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिसके लिए पर्यटन विभाग ने शहरभर में पीले चावल और पम्पलेट्स बांटकर लोगों को ऊंट उत्सव में शरीक होने के लिए न्योता दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय उत्सव बीकानेर में 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने रोबिलों और ऊंटों के साथ मिलकर यहां के दम्माणी चौक से पीले चावल बांटने की शुरुआत की है। इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। जिसमें घुमावदार मूंछों वाले रोबिलों ने चंग की थाप के साथ धमाकेदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी के साथ यहां ऊंट उत्सव के आगाज में होने वाले हेरिटेज वॉक की भी रिहर्सल की गई। इसमें करीब 100 लोगों का दल रामपुरिया हवेली से रवाना हो लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर तक पहुंचा।