– प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या हुई 6,227..
राजस्थान में कोरोना का मीटर एक दिन शांत रहने के पश्चात आज फिर से हाई हो गया। प्रदेश में आज 212 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। वहीं कोरोना से प्रदेश में आज 4 लोगों की और जान गई। प्रदेश में अब तक 151 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं प्रदेश में अब कुल कोरोना रोगियों की संख्या 6,227 पर पहुंच गई है। साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी ढ़ाई हजार के पार जा चुकी है।
प्रदेश में आज डूंगरपुर जिले में फिर कोरोना विस्फोट हुआ। यहां सर्वाधिक 42 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 22 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर जालोर और राजधानी जयपुर में भी 21 नए मामले पाए गए। प्रदेश में सबसे कम समय में उदयपुर जिले ने 400 का आंकड़ा पार किया है। राजस्थान में अब तक 1141 माइग्रेंट मजदूर पॉजिटिव मिल चुके हैं।
कोरोना संक्रमण की मंडी :
राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल पिछले कुछ दिनों से कोरोना की संक्रमण मंडी बनी हुई है। आपको याद होगा कि पहली बार में यहां एक साथ 118 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से ये सिलसिला लगातार जारी है। यहां से रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। ज्ञात रहे प्रदेश में जयपुर 1686 मामलों के साथ टॉप पर बना हुआ है। यहां मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे।
जयपुर में आज यहां मिले :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 273
- अलवर — 40
- बांसवाड़ा — 75
- बारां — 05
- बाड़मेर — 56
- भरतपुर — 130
- भीलवाड़ा — 92
- बीकानेर — 71
- चित्तौड़गढ़ — 168
- चूरू — 60
- दौसा — 39
- धौलपुर — 28
- डूंगरपुर — 275
- हनुमानगढ़ — 14
- जयपुर — 1686
- जैसलमेर — 61
- जालौर — 130
- झालावाड़ — 52
- झुंझुनूं — 71
- जोधपुर — 1142
- करौली — 10
- कोटा — 339
- नागौर — 229
- पाली — 227
- प्रतापगढ़ — 10
- राजसमंद — 68
- सवाईमाधोपुर — 17
- सीकर — 69
- सिरोही — 78
- टोंक — 156
- उदयपुर — 433
- गंगानगर — 01