– 31 में से 8 जिलों में आंकड़ा पहुंचा 3 डिजिट में..
सरकार और प्रशासन ने यह सर्तकता कागजों में आंकड़े बनाने के अलावा धरातल पर दिखाई होती तो शायद उदयपुर में ये हालात न बनते। राजस्थान में उदयपुर जिला भी अब जयपुर और जोधपुर की राह पर निकल पड़ा है। आज भी यहां सर्वाधिक 42 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कुल पॉजिटिव रोगियों की बात करें तो यह संख्या अब 4,126 हो चुकी है। जयपुर से भी आज 34 नए मरीज सामने आए। वहीं जोधपुर में यह संख्या 25 रही।
राजस्थान में जांचे गए सैंपल्स में आज 138 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कल यह संख्या 174 थी। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 4 लोगों की जान गई है। इनमें बीकानेर से 1, जयपुर से 1, जालौर से 1 और नागौर से भी 1 रोगी की मौत हुई है। अब तक मौतों का आंकड़ा 117 हो गया है।
उदयपुर में किसकी लापरवाही :
प्रदेश में एक तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। जिस प्रकार से भीलवाड़ा में संक्रमण को काबू में किया था। वैसे जयपुर और जोधपुर में कर पाने में सरकार सफल नहीं हो पा रही है। वहीं अब इस लिस्ट में उदयपुर भी शामिल हो गया है। यहां अचानक से बड़ी संख्या में पॉजिटिव रोगियों का मिलना आखिर किसकी लापरवाही है? ऐसे वक्त में यह सवाल खड़ा होना लाजमी है।
जयपुर में आज यहां मिले :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 235
- अलवर — 31
- बांसवाड़ा — 66
- बारां — 03
- बाड़मेर — 07
- भरतपुर — 119
- भीलवाड़ा — 43
- बीकानेर — 40
- चित्तौड़गढ़ — 142
- चूरू — 24
- दौसा — 27
- धौलपुर — 21
- डूंगरपुर — 11
- हनुमानगढ़ — 12
- जयपुर — 1281
- जैसलमेर — 40
- जालौर — 14
- झालावाड़ — 47
- झुंझुनूं — 46
- जोधपुर — 911
- करौली — 07
- कोटा — 264
- नागौर — 137
- पाली — 68
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 21
- सवाईमाधोपुर — 10
- सीकर — 11
- सिरोही — 11
- टोंक — 142
- उदयपुर — 224