भरतपुर जिले के नदबई कस्बा में कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन ने एक अच्छी पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत कस्बे के दुकानदारों को पहले कोरोना का टेस्ट करवाना होगा। उसके उपरांत दुकान खोलने की परमिशन मिलेगी। यदि बगैर टेस्ट एवं अनुमति के दुकान खुली पाई गई तो दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कस्बे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपखंड प्रशासन की ओर से इस तरह का कदम उठाया गया है। इसमें दुकानदारों एवं उसमें काम करने वाले कार्मिकों को कोरोना की जांच करानी होगी। आज शुरू की गई इस पहल में सबसे पहले कस्बे के खांगरी फाटक क्षेत्र के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में अपना टेस्ट करवाया। साथ ही उन्हें चिकित्सा केंद्र से जांच का प्रमाण भी दिया गया।
भरतपुर जिले में अब तक कोरोना के कुल 2742 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 397 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक कोरोना से 55 लोगों की जान जा चुकी है। जिले में अब तक 265 माइग्रेंट पॉजिटिव आ चुके हैं।