राजस्थान को लेकर सोशल मीडिया पर एक जानवर की तस्वीर को खूब वायरल किया जा रहा है। इस अजीबोगरीब जानवर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये गुजरात से राजस्थान के लिए रवाना हो चुका है। इसलिए अब किसान अकेले अपने खेतों पर न जाएं। चूंकि ये जानवर बड़ा ही खतरनाक है और अकेले व्यक्ति पर हमला कर देता है। हमले की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली गई हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा और क्या है इस दावे हकीकत चलिए हम आपको बताते हैं।
राजन राजपूत नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर इस अजीबोगरीब जानवर की फोटो के साथ लिखा है कि ‘सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि अकेले खेत में ना जाएं और सुरक्षित रहें सावधान रहें यह बहुत ही खतरनाक जानवर आया है गुजरात से राजस्थान के लिए रवाना हो गया है।’ इतना ही नहीं कई वेब पोर्टल ने इसको लेकर खबर भी चला दी थी। मिडिल एरा नाम की एक वेबसाइट ने लिखा है कि साल की शुरुआत में इंडोनेशिया के अंदर एक मिस्टीरियस एनिमल पाया गया था। ऐसा ही मिस्टीरियस एनिमल राजस्थान में मिलने की बात कही जा रही है।
क्या है सच?
मगर जब इस अजीबोगरीब जानवर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो माजरा कुछ और ही निकला। जिस जानवर को खतरनाक बताकर सचेत रहने की बात कही जा रही है। दरअसल वो एक सिलिकॉन से बना खिलौना है। कई लोग इस तरह के खिलौने बनाने का काम करते हैं। जिनमें से इटली की आर्टिस्ट लाइरा मगानुको भी एक हैं। मगानुको की फेसबुक पर इस तरह की सिलिकॉन डॉल के कई फोटो एवं वीडियो आपको मिल जाएंगे।