राजस्थान के भरतपुर में जिला प्रशासन की ओर से शनिवार व रविवार को लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था। लगातार दो दिन लॉकडाउन के बाद सोमवार को शहर के बाजारों में लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ी की शहर की अधिकांश सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिसने दो दिन के लॉकडाउन की ऐसी की तैसी करके रख दी। शहर के बीचोंबीच जामा मस्ज़िद बाजार में भीड़ की इस रेलमपेल के दृश्य के बाद कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का फार्मूला पूरी तरह फेल नजर आया।
कोरोना के इस दौर में लोगों की अचानक उमड़ी इस भीड़ ने प्रशासन की ओर से लगाए गए दो दिन के लॉकडाउन पर पानी फेर दिया। इस दौरान प्रशासन की ओर से बाजारों में किसी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं दिखी। हालांकि तस्वीर में अच्छी बात ये रही कि सभी लोग मुंह पर रुमाल अथवा मास्क लगाए दिखे मगर भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह नदारद दिखी।
ऐसे में इन तस्वीरों को देखते हुए अब प्रशासन को ठोस योजना बनाने की जरूरत है। ताकि लॉकडाउन के दिनों का असर कोरोना के आने वाले केसों पर भलीभांति देखने को मिल सके। लॉकडाउन के बाकी के दिनों में सीमित दुकानों को खोलने जैसी व्यवस्था भी की जा सकती है।
जिले में कोरोना का हिसाब किताब :
अब तक कोरोना के कुल मामले — 2,906
अब तक लोगों के कुल सैंपल — 50,807
एक्टिव केसों की संख्या — 406
अब तक कोरोना माइग्रेंट की संख्या — 279
कोरोना से होने वाली मौत — 57