जयपुर. हरियाणा के पंचकुला में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022’ Khelo India Youth Games के रिकर्व तीरंदाजी Archery में राजस्थान के तीरंदाज अजय नागरवाल ने सिल्वर पर निशाना साधा। सीएसटी स्पोर्ट्स अकेडमी जयपुर के खिलाड़ी अजय का फाइनल में मुकाबला राजस्थान के ही खिलाड़ी कपिश सिंह से हुआ। मुकाबले में कुल 5 राउंड हुए। जिसमें अजय ने रजत पदक हासिल किया।
CST स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने लिया हुआ है गोद
बता दें कि अजय के पिता पेशे से किसान हैं। ऐसे में अजय को पिछले दो वर्षों से सीएसटी फाउंडेशन ने गोद लिया हुआ है। जहां जयपुर स्थित सेंटर शॉट टेलेंट अकेडमी Center Shot Talent Academy में फाउंडेशन द्वारा ही अजय के रहने, खाने एवं तीरंदाजी प्रशिक्षण से लेकर उसकी पढ़ाई आदि की देखरेख की जाती है। कोच दिनेश कुमावत का कहना है कि अजय जल्द ही ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेगा और पदक जीतकर अकेडमी एवं माता-पिता के साथ प्रदेश का नाम रोशन करेगा।