अक्षय कुमार के FAU-G गेम पर उठे सवाल, कॉपी करने का लगा आरोप

अक्षय कुमार के FAU-G गेम पर उठे सवाल, कॉपी करने का लगा आरोप

PUB G बैन होने के बाद अक्षय कुमार ने 4 सितंबर को एक नए गेम की घोषणा की थी। नाम रखा FAU-G फौ-जी। ​मगर एक दिन बाद ही गेम सवालों के घेरे में आ गया। क्योंकि गेम के पोस्टर, नाम और आइडिया को लेकर सवाल खड़े हुए कि इन्हें दूसरी जगह से चोरी किया गया है। हालांकि ये काम कोई पहली बार नहीं हुआ है, तो फिर सोशल मीडिया पर इतना वबाल क्यों?

अक्षय कुमार ने इस Mobile Game को नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर अभियान’ के साथ जोड़कर पेश किया। साथ ही उन्होंने इस खेल को देश के सैनिकों के साथ भी जोड़ दिया। उनका कहना है कि इस खेल के माध्यम से बलिदान हुए सैनिकों के बारे में बताया जाएगा। अत: लोगों का मानना है कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए नकल की जरूरत नहीं, अक्ल की जरूरत है। यदि हमने धैर्य के साथ काम किया होता तो हम खुद का गेमिंग ऐप भी बना सकते थे। सारी चीजें कॉपी कर वाहवाही लूटने की जरूरत क्या थी!

सोशल मीडिया पर यूसर्ज ने दोनों फोटोज को एक साथ पोस्ट कर बताया गया है कि पोस्टर और आइडिया को किस तरह से चोरी किया गया है। Akshay ने अपने सोशल अकाउंट पर अपने इस गेम का पोस्टर शेयर किया हुआ है जिस पर लिखा है ​’कमिंग सून।’

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का एक इंटरव्यू किया था। जिसको लेकर वह खूब चर्चा में रहे थे। साथ ही अक्षय ने इस गेम की घोषणा सरकार की ओर से चाइनीज ऐप को बैन करने के महज दो दिन बाद ही कर दी। उनकी इस जल्दबाजी का नतीजा ये निकला कि अब सोशल मीडिया पर उनकी इस नकल को लेकर तमाम तरह बातें लिखी जा रही हैं।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *