नई दिल्ली. आईपीएल 2021 को कोरोना के चलते बीच में ही स्थगित करना पड़ गया। जिसके बाद सभी खिलाड़ी अब अपने घरों को लौटने लगे हैं, विदेशी खिलाड़ियों को अपने घर लौटने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभी तक घर नहीं जा पाए हैं। बता दें कि IPL के इस खेल में अरबों का कारोबार होता है। जहां पैसे को पानी की तरह बहाया जाता है, लेकिन खिलाड़ियों की घर वापसी के लिए पैसे नहीं हैं!
सोनू सूद ने क्या कहा?
कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में असली हीरो सोनू सूद मदद के लिए सबसे आगे रहे हैं। जब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के बारे में पता चला तो उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया। जिसे पढ़कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के चेहरे खिल उठे। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए एक कार्टून पोस्ट किया गया था, जिसमें सोनू सूद से मदद मांगी गई थी। इसी कार्टून के जवाब में सोनू ने ट्वीट किया कि ‘पैक योर बैग्स राईट अवे-अपना सामान बांध लो।’
Pack your bags.
— sonu sood (@SonuSood) May 7, 2021
Right away 😂😂😂😂😂 https://t.co/SichuO43Yi
क्यों पड़ी जरूरत
बता दें कि देश में कोरोना महामारी के चलते बाहरी उड़ानों पर रोक की बात कही जा रही थी। ऐसे में कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में ही ठहर गए तो कुछ 15 मई तक यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने तक मालदीव के लिए रवाना हो गए। हालांकि प्रबंधन इस बारे में संज्ञान लेता तो खिलाड़ियों को उनके घर भेजा जा सकता था। जब ऐसा नहीं हुआ तो खिलाड़ियों के मन में सोनू सूद से मदद मांगने का विचार आया। पिछले दिनों ही सोनू ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की भी मदद की थी।