BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, जिम में हुए बेहोश

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, जिम में हुए बेहोश

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली Sourav Ganguly को आज शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद तुरंत उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल Kolkata के वुडलैंड्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया है। जिसके चलते उन्हें ऐंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि उन्हें ये अटैक कब और कैसे आया। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘जब गांगुली जिम में थे, तब उन्हें चक्कर आया और वे टेस्ट करवाने के लिए वुडलैंड्स अस्पताल गए। जब वहां पता चला कि गांगुली को हृदय संबंधी समस्या है तो अस्पताल ने डॉक्टर सरोज मंडल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया है, जो उनका इलाज करेगा।’

गवर्नर पहुंचे अस्पताल :

रिपोर्ट्स के मुताबि​क 48 वर्षीय गांगुली ने एक दिन पहले भी सीने में दर्द की बात बताई थी। उसके बाद आज दोपहर को फिर से उनके सीने में दर्द हुआ तो घर वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए। बताया गया कि गांगुली जिम में बेहोश भी हो गए थे। गांगुली की तबीयत को लेकर प्रदेश की मुखिया दीदी ममता ने ट्वीट के माध्यम से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं गवर्नर धनकड़ ने हॉस्पीटल का दौरा कर गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *