जयपुर. राजस्थान में पहली बार आयोजित खेलों के महापर्व राजस्थान स्टेट गेम्स-2020 में तीरंदाजी में खिलाड़ियों ने जमकर निशाने लगाए। गेम्स में पदकों की बात करें तो सबसे ज्यादा पदक जयपुर ने हासिल किए। इसी श्रृंखला में तीरंदाजी कंपाउंड महिला वर्ग में सेन्टर शाॅट टेलेंट तीरंदाजी अकादमी जयपुर के युवा तीरंदाजों ने सटीक निशाने साधते हुए जिला जयपुर से खेलते हुए इण्डियन राउंड बालिका वर्ग में मन्जू धोबी ने रजत पदक जीता। वहीं जयपुर से खेलते हुए रिकर्व बालक वर्ग में सागर कुमावत ने कांस्य पदक जीता। साथ ही सवाई माधोपुर से खेलते हुए यशस्वी नाथावत ने ओलंपिक राउंड में कांस्य पदक अपने नाम कर जिले के साथ ही अकेड़मी का नाम रोशन किया।
सेंटर शॉट टेलेंट अकेड़मी के तीरंदाज कोच दिनेश कुमार कुमावत ने बताया कि खिलाड़ियों को रोज 4 से 5 घंटे की नियमित प्रेक्टिस का फल है। उन्होंने बताया कि अकेड़मी में सभी खिलाड़ियों को स्टेट, नेशनल एवं ओलंपिक के लिए तैयार करना ही हमारा लक्ष्य हैं। हम चाहते हैं कि राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी उभर कर आएं। सरकार को इस तरह के इनिसिएट लेते रहना चाहिए।