कोरोना संकट : इनके अंदर स्टेमिना भरपूर, फिर भी आ गए कोरोना की चपेट में

कोरोना संकट : इनके अंदर स्टेमिना भरपूर, फिर भी आ गए कोरोना की चपेट में

कोरोना को लेकर लोगों में आज भी ये भ्रांति बनी हुई है​ कि स्टेमिना अधिक होने से कोरोना नहीं होता। इसका जीता जागता उदाहरण है, कोरोना की चपेट में आए देश दुनिया के वो प्रसिद्ध खिलाड़ी जो स्टेमिना से भरपूर माने जाते हैं। इन खिलाड़ियों की फेहरिस्त अब काफी लंबी हो चली है। जानकारों की मानें तो स्टेमिना और रोग प्रतिरोधक क्षमता कोरोना होने के चांस को कम जरूर करते हैं मगर ये मान लेना कि ऐसे लोगों को यह बीमारी हो ही नहीं सकती, यह कहना सरासर अनुचित होगा।

बता दें कि इस तरह की खबरों पर उस समय ब्रेक लग गया जब एक-एक कर, फुटबॉल के साथ कई अन्य खेलों के खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आने लग गए। यही कारण रहा कि दुनियाभर में होने वाले खेलों के कई टूर्नामेंट्स और सीरीज को रोक दिया गया। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में.. ये वो नामचीन खिलाड़ी हैं जो कोरोना की जकड़ से नहीं बच पाए।

  • एनबीए यूटा जैज बास्केटबॉल स्टार रूडी गोबर्ट,
  • इतालवी फुटबॉल टीम अटलांटा के गोलकीपर मार्को स्पोर्टियलो,
  • स्पेनिश फुटबॉल क्लब से कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि,
  • जुवेंटस और फ्रांस मिडफील्डर ब्लेस माटुदी,
  • इतालवी डिफेंडर डेनियल रूगानी,
  • 37 वर्षीय आर्सेनल प्रबंधक मिकेल आर्टेटा,
  • 19 वर्षीय चेल्सी विंगर कैलम हडसन-ओडोई,
  • अर्जेंटीना के फुटबॉलर पाउलो डायबा,
  • एनबीए यूटा जैज खिलाड़ी डोनोवन मिशेल,
  • कोलंबियाई साइकिल चालक फर्नांडो गाविरिया के अलावा कई खिलाड़ी हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं।
Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *