भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी बड़े जोरों-शोरों से कर रही है। इसका प्रमाण अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले पहले यूथ ओडीआई से दिया है। लंदन में बॉक्सिंग डे पर आयोजित पहले यूथ ओडीआई में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत की है। जिससे भारत ने 1-0 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पर उनकी पारी 48.3 ओवर में ही समाप्त हो गयी। जिसके बाद इंडिया अंडर 19 के ओपनर दिव्यांश सक्सेना और एन. तिलक वर्मा ने 127 रनों की साझेदारी के साथ आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच रहे दिव्यांश ने नाबाद 86 रन जबकि तिलक ने 59 रनों की पारी खेली। वहीं कुमार कुशाग्र ने 43 रनों की पारी के साथ इंडिया को जीत दिलाई।
साउथ अफ्रीका के ओपनर ल्यूक ब्यूफोर्ट और रुआन टर्बलान्क ने अच्छी शुरुआत की लेकिन भारत की बॉलिंग झेल नहीं सके। सिर्फ ओपनर ल्यूक ब्यूफोर्ट ने 64 रन और बाद में आये प्लेयर जैक लीस ने 27 रन की पारी के साथ स्कोर को 187 तक पहुंचाया। बॉलर्स में भारत के रवि बिश्नोई ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 32 रन देकर 3 विकेट निकाले, जबकि कार्तिक त्यागी और अथर्व अंकोलेकर ने 2-2 विकेट चटका साउथ अफ्रीका की पारी को जल्दी समेट दिया।
बॉलिंग की बात करें तो साउथ अफ्रीका के बॉलर्स ने भी अच्छी शुरुआत की पर एच्ली क्लोटे को ही एक सफलता हासिल हो पाई। भारत ने 190/1 के स्कोर के साथ 7.3 ओवर्स पहले ही जीत पक्की कर दी। अब 3 मैच की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा।