टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला गया चौथा टी-20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी और केएल राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने सुपरओवर में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत हासिल की। आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड में इस प्रकार जीत दर्ज की है।
ऐसे रोमांचक बना सुपर ओवर :
जसप्रीत बुमराह की ओर से डाले गए सुपर ओवर में 6 गेंदों पर न्यूजीलैंड ने कुल 13 रन बनाए। भारत को 6 गेंदों पर 14 रन का लक्ष्य मिला। भारत की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी की कमान विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाली। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सुपर ओवर कप्तान टिम साउदी ने फैंका। राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद को भी सीमा रेखा के पार पहुंचाने में सफल रहे, लेकिन तीसरी गेंद पर कैच दे बैठे।
इसी दौरान साइड चेंज होने की वजह से चौथी गेंद विराट के बल्ले पर आ गई और 2 रन लेकर फिर से 5वीं गेंद खेलने को तैयार हो गए। गेंद आते ही बाउंड्री के पार जाती दिखी और इस तरह से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की।