IPL Auction 2021: घर बैठे मोबाइल पर कैसे देखें आईपीएल 14वें सीजन की लाइव नीलामी

IPL Auction 2021: घर बैठे मोबाइल पर कैसे देखें आईपीएल 14वें सीजन की लाइव नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2021 के 14 वें सीजन की नीलामी गुरुवार को होनी है। चेन्नई में होने वाली इस नीलामी में कुल 292 खिलाड़ी अपना भाग्य आजमाएंगे। इन सभी खिलाड़ियों को 8 फ्रेंचाइजियों ने शॉर्टलिस्ट किया है। मिनी नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 164 और 125 विदेशी खिलाड़ी होंगे। इनके अलावा 3 खिलाड़ी सहयोगी देशों से होंगे। ये सभी खिलाड़ी 61 खाली स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

तारीख, समय और स्थान:

नीलामी की तारीख — 18 फरवरी 2021, गुरुवार
नीलामी का समय — दोपहर 3 बजे
नीलामी का स्थान — चेन्नई

आईपीएल 2021 की ऑनलाइन नीलामी कैसे देखें ?

IPL 2021 की नीलामी को आप हॉटस्टार एप के अलावा Star Sports 1 और Star Sports 3 के साथ ही दोनों के HD चैनल पर पर देख सकते हैं।

IPL 2021 Auction Player List :

1— दो करोड़ रुपए की बेस प्राइस में — 10
(इनमें दो भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और केदार जाधव और आठ विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जैसन रॉय और मार्क वुड शामिल हैं)
2— डेढ़ करोड़ रुपए की बेस प्राइस में — 12 खिलाड़ी
3— एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खिलाड़ियों की संख्या — 11
(इनमें दो भारतीय हनुमा विहारी और उमेश यादव शामिल हैं)
4— 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में खिलाड़ियों की संख्या — 15
(इसमें सभी विदेशी होंगे।)
5— 50 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी — 65
(इनमें 13 भारतीय और 52 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।)

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *