लेह में आयोजित हुए 7वें नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप की वीमेन ट्रॉफी लद्दाख ने अपने नाम कर ली है। आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IHAI) ने लद्दाख विंटर स्पोर्ट्स क्लब के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इस टूर्नामेंट में चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और लद्दाख की महिला टीमों ने हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला लद्दाख और दिल्ली की टीम के बीच करजू आइस हॉकी रिंक, लेह में खेला गया। दिल्ली के एक गोल के खिलाफ दो गोल करते हुए लद्दाख की महिला टीम ने 7वें नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप की वीमेन ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट पी.टी. कुंजंग ने मुख्य अतिथि के रूप में मैच का आनंद लिया।
आपको बता दें कि लेह में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के आधार पर ही नेशनल टीम का सलेक्शन होगा। यहां चुने गए प्लेयर्स के लिए ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जाएगा जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी होगी। इस साल फरवरी 10 से 15 तारीख को अंडर 20 बॉयज टीम थाईलैंड में होने वाले चैलेंज कप ऑफ एशिया में खेलेगी। इसी तरह गर्ल्स टीम भी फिलीपींस में फरवरी 23 से 27 के बीच होने वाले चैलेंज कप ऑफ एशिया में हिस्सा लेगी।