इंडिया की सबसे पसंदीदा लीग ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ यानि आईपीएल का जल्द आगाज होने जा रहा है। टीम्स से लेकर फैंस तक सब बड़े जोरों शोरों से इसका इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में हुई नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों की बोली नहीं लग पाई, लेकिन इससे फैंस के उत्साह पर कोई फर्क नहीं है। वो अब भी अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हैं।
2020 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 29 मार्च से हो सकती है। जिसका पहला मैच पिछले सीजन की विजेता मुम्बई इंडियंस टीम अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। लेकिन यह तारीख आईपीएल के फैंस को खुशी देने के साथ ही उदास भी कर सकती है। इसकी वजह है ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम की होने वाली दो इंटरनेशनल सीरीज। जिनमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 29 मार्च तक, जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज मार्च के अंत मे समाप्त होगी।
इन सीरीज के कारण टीम में बड़े विदेशी खिलाड़ियो की कमी महसूस हो सकती है। अभी के लिए आईपीएल की तारीख पर विचार विमर्श किया जा रहा है। अगर हर सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल का आगाज 1 अप्रैल से होता है तो टीम के साथ फैंस को भी राहत मिल सकेगी।