गोवा. ‘यूथ गेम्स फेडरेशन’ की ओर से आयोजित ‘नेशनल प्रो—लीग चैंपियनशिप 2019’ इस बार पेडम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मापुसा गोवा में आयोजित की गई। इसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं बिहार आदि विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यहां पर कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, योगा, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो आदि गेम आयोजित किए गए। इस मौके पर फेडरेशन के फाउंडर और जनरल सेक्रेटरी शिहान उमेश कुमार, फेडरेशन के प्रेसिडेंट जितेंद्र गुर्जर मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम ऑर्गेनाइजर दीपेश पाठक ने बताया कि इस चैंपियनशिप में करीब साढ़े 3 सौ बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। साथ ही करीब 14 टीमें शामिल हुईं। दो दिवसीय इस भव्य समारोह का समापन गोवा के प्रीति इंटरनेशनल होटल में किया गया।