जयपुर. आईआईएस (डीम्ड यूनिवर्सिटी) की मेजबानी में एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली की ओर से आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी (वीमेन) टेनिस टूर्नामेंट में के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान की एकमात्र टीम राजस्थान यूनिवर्सिटी ही अपनी जगह बना पाई। रविवार को कुल चार क्वॉर्टर फाइनल्स खेले गए। इसमें चार टीमों के नाम निकलकर आए। वीएनएस गुजरात यूनिवर्सिटी सूरत, गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर एवं हेमचंद्राचार्या नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी पाटन ने अपनी जगह बनाई। अब यह चारों टीमें पहले, दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए खेलेंगीं।
ये रहे क्वार्टर फाइनल में भिडीं ये टीमें :
टूर्नामेंट के तीसरे दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एलएनआइपीई ग्वालियर एवं गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के बीच खेला गया जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी ने ग्वालियर यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में वीएनएस गुजरात यूनिवर्सिटी सूरत ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर को भी 2-0 से हरा दिया।
एचएनजी पाटन एवं मुम्बई यूनिवर्सिटी के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाटन ने मुम्बई को 2-1 से कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की।
वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सवित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को 2-1 से हराकर लीग में अपना स्थान बनाया।
टूर्नामेंट के चौथे एवं आखरी दिन सोमवार को लीग मैच खेले जाएंगे एवं उसी दिन समापन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।