भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और साइना नेहवाल ने मलेशियन मास्टर्स के दूसरे राउंड में जीत अर्जित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आपको बता दें कि 24 वर्षीय सिंधु ने सिर्फ 34 मिनट में दूसरा राउंड जीत लिया। जापान की आया ओहोरी को 21-10 और 21-15 से हराकर आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया की छठे अंक की प्लेयर सिंधु ने पहले राउंड में रशिया की एवगेनिया कोसेत्स्काया को 21-15 और 21-13 के स्कोर के साथ मात्र 35 मिनट में ही हरा दिया था। अब वर्ल्ड चैंपियन सिंधु अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को खेलेंगी।
दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी दूसरे राउंड में जीत हासिल कर मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साइना ने अपना दूसरा राउंड कोरिया की आन से यंग के साथ खेला। साइना और यंग के बीच खेला गया यह मैच काफी रोचक रहा पर अंत में साइना ने 25-23 और 21-12 के स्कोर के साथ इसे अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला करीब 38 मिनट तक चला। इससे पहले साइना ने बेल्जियम की लिएन टान को 21-15 और 21-17 से मात देकर पहला राउंड जीता था।
वहीं पुरुषों में बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा को दूसरे राउंड में हार मिलने के कारण मलेशिया मास्टर्स से बाहर निकल गए। उनसे पहले पारूपल्ली कश्यप और किदाम्बी श्रीकांत भी पहले राउंड में मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर निकल गए थे।