खेल की बात करें तो साल 2020 भले ही कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इस साल हुए विवादों ने दुनिया को जरूर चौंका दिया। जी हां, वैश्विक महामारी के शुरूआती दौर में भले ही खेल कुछ वक्त तक ठप रहे, मगर जैसे ही खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी हुई तो एक के बाद एक कई चौंकाने वाले विवाद देखने को मिले। चलिए जानते हैं साल 2020 के पांच उन बड़े विवादों के बारे में जो कि खूब चर्चा में रहे…
लियोनेल मेसी Lionel Messy फुटबाल जगत का एक ऐसा नाम है, जिससे शायद ही कोई अपरिचित हो। मेसी और विवाद इन दोनों का आपस में एक गहरा नाता रहा है, लेकिन इस साल जो हुआ वो न केवल मेसी के फैंस बल्कि दुनिया को भी चौंकाने वाला था। दरअसल हुआ यूं कि मेसी और बार्सिलोना के बीच किसी बात को लेकर एक विवाद हुआ, जिसके चलते मेसी ने बार्सिलोना क्लब को छोड़ने की बात कह दी थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
2— इधर टेनिस के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच Novak Djokovic ने भी एक ऐसी गलती कर दी कि जिस पर जमकर विवाद हुआ। यहां तक की जोकोविच को जान से मारने तक की धमकियां दी गईं। दरअसल हुआ यूं कि जोकोविच ने वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी के बीच एक चैरिटी टूर्नामेंट आयोजित करवाया। जिसको लेकर ये सारा विवाद उत्पन्न हुआ।
ये तीसरा विवाद भी फुटबॉल की दुनिया से है। इस साल वीडियो एसिस्टेंट रेफरी (VAR) को लेकर भी जमकर विवाद हुआ। VAR को लेकर कई फुटबॉल टीमें इसका विरोध करती नजर आईं। वहीं कई खिलाड़ियों ने भी इस तकनीक को हटाने की मांग की थी।
श्वेत—अश्वेत मामला :
4— अमेरिका में हुई अश्वेत नागरिक की मौत के बाद ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन पूरी दुनिया में फैल गया। इस आंदोलन का असर खेल जगत में भी दिखाई दिया। यहां खिलाड़ियों ने मैच से पहले ब्लैक लाइव्स मैटर के तहत घुटनों पर बैठकर अश्वेत नागरिकों को सम्मान दिया। ये तस्वीरें भी चर्चा का विषय रहीं।
रंगभेद को लेकर ही एक और मामला देखने को मिला और ये दिखा चैंपियंस लीग के दौरान। जहां पीएसजी और इस्तानबुल बसाकसेहिर के बीच रंगभेद टिप्पणियां की गई। बता दें कि ये टिप्पणियां इस्तानबुल बसाकसेहिर के सहायक कोच पर की गई थीं। जिसको लेकर बाद में खूब विवाद हुआ।