– 10 लाख लोग कर चुके हैं डाउनलोड़
चीनी ऐप्स पर बैन लगने के बाद से देसी ऐप्स के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। ऐसे में अब भारत की तमाम सॉफ्टवेयर कंपनियां देसी ऐप बनाने में जुट गई हैं। आए दिन आपको ऐसी ही नई-नई ऐप्स के बारे में सुनने को मिल जाएगा। इन्हीं में से हाल में लॉन्च की गई एक ऐप है ‘ऐलीमेंट्स’ सोशल मीडिया सिंपलीफाइड़। रविवार 5 जुलाई को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने इसको लॉन्च किया है। बता दें कि इस ऐलीमेंट्स ऐप Elyments App को व्हाट्सएप/फेसबुक की तर्ज पर बनाया गया है।
इसके साथ ही यह ऐप ई पेमेंट और ई कॉमर्स का भी काम करेगी। जिसमें आपको कई एक्ट्रा एवं भारी भरकम फीचर्स दिए गए हैं। जिन्हें संभाल पाने में फिलहाल खुद ऐप भी सक्षम नहीं हैं। हालांकि देसी के नाम पर इसे अब तक करीब 10 लाख लोगों ने डाउनलोड़ तो कर लिया है मगर इनमें एक्टिव यूजर्स कितने हैं ये तो कंपनी ही बता सकती है।
बग्स की भरमार :
ऐप को देखकर ऐसा लगता है कि बगैर टेस्टिंग के ही इस ऐप को लॉन्च कर दिया गया है। आर्ट ऑफ लिविंग की सुमेरू सॉफ्टवेयर कंपनी ने इसे तैयार किया है। आइओएस iOS और एंड्रोइड Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 8 भाषाओं के साथ ये ऐप उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि इस ऐप को बनाने के लिए करीब 1000 से ज्यादा आईटी एक्सपर्ट्स की मदद ली गई है।
बावजूद इसके इस ऐप में बग्स की भरमार है। यूजर इसके बारे में गूगल प्ले स्टोर पर भी लिख रहे हैं। जिसमें कंपनी की ओर से यह कहते हुए सांत्वना प्रदान की जा रही है कि कंपनी की यात्रा अभी शुरू हुई है। वह इसे अच्छा बनाने के लिए काम कर रहे हैं। फिलहाल इसमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।
अकाउंट बनाना कठिन :
भारत में इंटरनेट की स्पीड से सभी वाकिफ हैं। ऐसे में यदि आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट की स्पीड जरा सी भी कम हुई तो इस ऐप पर अकाउंट बनाने में आपके पसीने छूट जाएंगे। इसके अलावा इसमें रिफ्रैश करने का सिस्टम भी आपको को समझ नहीं आएगा। वहीं कई बार ऐरर आने के बाद भी आपका अकाउंट बन जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा। ऐसे में ई पेमेंट करना एक रिस्की भरा काम हो सकता है।
ये फीचर्स और जोड़ेगी कंपनी :
कंपनी आने वाले सप्ताह में यूजर्स को ऑडियो/वीडियो के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल्स, Elyments Pay के द्वारा सुरक्षित भुगतान, फेसबुक की तरह पब्लिक प्रोफाइल एवं भारतीय उत्पादों का प्रचार करने के लिए क्यूरेटेड कॉमर्स प्लेटफॉर्म और क्षेत्रीय भाषा में वॉइस कमांड की सुविधा मिल सकेगी।