कॉल आने पर कॉलर के नाम के साथ कारण भी बताएगा गूगल का ये नया ऐप

कॉल आने पर कॉलर के नाम के साथ कारण भी बताएगा गूगल का ये नया ऐप

मोबाइल पर कई बार अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स के बारे में पता नहीं चल पाता। कॉल रिसीव करने के बाद मालूम पड़ता है कि किसी कंपनी का बिजनेस कॉल है। लेकिन अब गूगल जल्द ही एक ऐसा ऐप लॉन्च करने जा रहा है। जो न केवल मोबाइल यूजर्स को कॉलर का नाम पता बताएगा, बल्कि वह कॉल का कारण भी बताएगा।

बता दें कि मोबाइल पर आज के समय में अनचाही कॉल्स की डिटेल्स मालूम कर पाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन कॉल आने का कारण बता पाना अपने आप में एक यूनिक फीचर होगा। इससे पहले ट्रूकॉलर जैसे ऐप के माध्यम से मोबाइल पर आने वाले कॉल्स की जानकारी हासिल कर लेते थे। लेकिन गूगल के इस ऐप के बाद ये एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है।

गूगल सपोर्ट में दी गई जानकारी के ​मुताबिक ये ऐप मोबाइल में अपने आप इंस्टाल हो जाएगी। हालांकि इसे बंद करने का फीचर भी उपलब्ध होगा। यूजर के मोबाइल पर कॉल आने से पहले गूगल कॉल करने वाले व्यक्ति की ओर दी गई जानकारी को गूगल पर मौजूद जानकारी के साथ मिलान करेगा। य​दि दी गई जानकारी मैच करती है तो ही यूजर के पास कॉल जाएगा अन्यथा नहीं।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *