रिलायंस जियो (Reliance Jio) गूगल के साथ मिलकर जल्द ही एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी एक बार फिर से अपनी Orbic स्मार्टफोन सीरीज को बाजार में उतारने की तैयारी में है। स्मार्टफोन बाजार को टक्कर देने के लिए जियो ने अपने पहले एंड्रॉयड फोन की खासियतों को गूगल प्ले कंसोल के माध्यम से साझा किया है। वहीं अनुमानित कीमत को लेकर भी यह फोन बाजार में धमाल मचा सकता है।
जियो के मॉडल नंबर RC545L में :
प्रोसेसर — क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM215
एंड्रॉयड — 10 (गो एडिशन)
डिस्प्ले — एचडी+ (मोटे बेजल्स और 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ)
रैम — 1जीबी हो सकती है
जीपीयू — अड्रीनो 306
ये हो सकती है कीमत :
यह फोन एक एंट्री लेवल हैंडसेट होगा। इसलिए फोन की कीमत 40 डॉलर यानी करीब 3000 रुपए के आसपास रह सकती है। बता दें कि इसी प्रकार कंपनी ने अपना पहला 4G फीचर फोन मार्केट में लॉन्च किया था। कुछ इसी तरह ही उम्मीद कंपनी अपने इस एंड्रॉयड फोन से लगा रही है।