वायरलेस ईयरफोन्स आज सबकी पहली पसंद बन गए हैं। इसमें न तो वायर खराब होने झंझट रहता है और न ही इनको फोन्स और कंप्यूटर से वायर के थ्रू कनेक्ट करने की दिक्कत। बस कान में लगाओ, डिवाइस से कनेक्ट करो और इसका मजा उठाओ। वैसे तो बाजार में काफी कंपनीज के ईयरफोन्स उपलब्ध हैं पर या तो वह वायरलेस होने के कारण ज्यादा महंगे हैं या फिर प्राइस के साथ उसकी क्वालिटी का तालमेल नहीं मैच करता।
इस मुश्किल को दूर करने के लिए नॉइज नए ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स लेकर आया है। नए Noise Shots XO की कीमत 5 हजार 499 रुपए रखी गई है। इन नए ईयरफोन्स में Qualcomm aptX ब्लूटूथ कोडेक के साथ जलप्रतिरोध के लिए IPX7 रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी ईयरफोन्स और चार्जिंग केस को मिलाकर 36 घंटों तक चल सकती है।
यह ईयरफोन्स गोल चार्जिंग केस के साथ लॉन्च किए गए हैं। केस को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। आगे फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0 भी दिया है जो कि सभी पॉपुलर वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इन ईयरफोन्स को मेटलिक वाइट, रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे जैसे तीन रंगों में इनको लॉन्च किया है।
यह इयरफोन कंपनी की वेबसाइट gonoise.com के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीदे जा सकते हैं। साथ ही इन्हें रिटेल स्टोर से भी लिया जा सकता है।