Realme मोबाइल कंपनी X सीरीज में दो नए Smartphones बाजार में लेकर आई है। दोनों ही फोन अगले वीक में लॉन्च होने हैं। कंपनी ने इन 5जी फोन्स की कीमत को लेकर सीधे सीधे Xiaomi कंपनी को टक्कर दी है। बता दें कि रियलमी ने अपनी एक्स सीरीज के अंतर्गत Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G टेक्नोलॉजी से लैस दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। इसी के साथ अब Realme X7 5G Xiaomi Mi के 10i को पछाड़ दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है।
क्या है कीमत ?
Realme X7 5G दो वेरिएंट में मौजूद हैं। इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है। वहीं 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। इसके इलावा Realme X 7 Pro में एक ही मॉडल लॉन्च किया है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपए निर्धारित की गई है। हालांकि इन पर आईसीआईसीआई ICICI और एक्सिस बैंक Axis के क्रेडिट कार्ड के साथ 2000 रुपए तक की छूट प्राप्त की जा सकती है।
बाजार में कब मिलेगा?
Realme X7 Pro 5G की पहली सेल बाजार में 10 फरवरी को फ्लिपकार्ट flipkart और http://realme.com पर दोपहर 12 बजे से, वहीं Realme X7 5G 12 फरवरी को दोनों ही प्लेटफॉर्म पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।
क्या है खास फीचर specs
– दमदार 64 मेगापिक्सल कैमरा
– 6.4 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले
– 4310 से 4500 एमएएच की जबरदस्त बैटरी
– 50 वॉट और 65 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग सुविधा
– दोनों सिम स्लॉट्स में एक साथ 5जी सपोर्ट
– मीडियाटेक डायमेंसिटी 5 जी प्रोसेसर
– 3.5 ऑडियो जैक गायब