गूगल ने वाकई शॉपिंग के एक्सपीरियंस को बदलकर रख दिया है। जी हां, गूगल ने एक ऐसा Video Shopping Platform लॉन्च किया है जिससे आप घर बैठकर मनपंसद खरीददारी कर सकते हैं, मगर प्रोडक्ट का फोटो देखकर नहीं बल्कि उसका वीडियो देखकर। जिसमें आपको उस प्रोडक्ट की खासियत के साथ ही उसके उपयोग करने के तरीके को भी समझाया जाएगा। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये वीडियोज ज्यादा लंबे न होकर महज 90 सेकंड से भी कम समय के होंगे।
इन वीडियोज को देखकर आपको लगेगा मानो आप किसी शोरूम में आकर उसके प्रोडक्ट का लाइव डेमो देख रहे हों। बता दें कि इस ऐप को Google के इनहाउस लैब ने तैयार किया है जो कि एक एक्सपेरीमेंटल प्रोजेक्ट है। इसका नाम Area 120 रखा गया था। फिलहाल इसका मोबाइल वर्जन ही उपलब्ध है। जल्द ही डेस्कटॉप वर्जन भी आने वाला है।
फिलहाल ये प्रोडक्ट शामिल :
इस ऐप में फिलहाल Google ने ब्यूटी, फैशन, होम एंड गार्डन, आर्ट एंड क्राफ्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टॉयज एंड गेम्स को शामिल किया है। इन प्रोडक्ट्स को बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के वीडियो बनाकर यहां अपलोड़ कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें Shoploop पर क्रिएटर के रूप में अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। यहां अच्छे लगे वीडियोज को यूजर अथवा ग्राहक सेव करके रख सकते हैं जब भी आप खरीदना चाहें, उसे वहां से खरीद सकते हैं।
ऐसे बनाए क्रिएटर प्रोफाइल :
गूगल के Shoploop ऐप पर अपनी क्रिएटर प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अप्लाई क्रिएटर के ऑप्सन पर जाना होगा। उसके बाद ई-मेल, नाम, अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक जैसे यूट्यूब, इंस्टा, टिकटॉक आदि, यदि वेबसाइट है तो नीचे वो भी मेंशन कर सकते हैं, इसके अलावा प्रोडक्ट की कैटेगरी सलेक्ट कर लें और होस्ट लाइव स्ट्रीमिंग को अपनी सुविधानुसार भरकर गूगल की टर्म्स एवं पॉलिसीज को टिक कर दें।
ये सब करने के बाद आखिर में सबमिट पर क्लिक कर दें। सबकुछ सही भरा होगा तो आपके द्वारा दी हुई मेल आईडी पर जल्द ही कंफर्मेशन मेल मिल जाएगा। फिलहाल कंपनी का कहना है कि वह कंटेट क्रिएटर्स, पब्लिशर्स और ऑनलाइन स्टोर मालिकों पर ध्यान दे रहा है जो ब्यूटी इंडस्ट्री में हैं।