भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां लगातार इस दिशा में अपने कदम बढ़ा रही हैं। वहीं इसका फायदा उठाने के लिए अब देश की स्टार्टअप कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। केरल की एक स्टार्टअप कंपनी हाईमोटिव ने रिनॉल्ट क्विड के रेगुलर मॉडल का प्रयोग करते हुए एक ऐसी कार का प्रोटोटाइप तैयार किया है। जिसमें उसे पैट्रोल एवं इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर एक साथ चलाया जा सकेगा। कंपनी की मानें तो इसे तैयार करने में उसे 3 साल का वक्त लगा है। वहीं कीमत की बात करें तो तकरीबन 5 लाख तक का खर्चा इसे बनाने में आया है।
ये रहेगा माइलेज :
कंपनी के अनुसार यदि पैट्रोल मोड पर चलाया जाए तो यह 1 लीटर में 20 से 21 किमी का सफर तय करती है। मगर पैट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक मोड को भी यूज किया जाए तो यह 1 लीटर में 48 किमी तक का माइलेज देगी। वहीं यदि इलेक्ट्रिक मोड पर ही चलाया जाए तो यह सिंगल चार्ज में करीब 150 किमी तक का सफर तय कर लेगी।
इन व्हील मोटर तकनीक का प्रयोग :
Hymotiv कंपनी ने इसमें इन व्हील मोटर तकनीक का प्रयोग किया है। इस तकनीक के अंतर्गत कार के पिछले पहिए में इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया जाता है। जिसे कंपनी ने अमेरिका से खरीदा है। इसके अलावा कंपनी ने चारों पहियों को डिस्क ब्रेक से लैस किया है। इतना ही कंपनी ने इसके इंजन में एक ऐसी डिवाइस का भी प्रयोग किया है, जिससे वह प्रदूषण भी कम करेगी।