टेक्नो (Tecno) ने आज भारत में अपने नये स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 6 गो (Tecno Spark 6 Go) को लॉन्च कर दिया है। शानदार फीचर्स के साथ कंपनी ने फोन की दमदार बैटरी को लेकर 40 दिन के स्टैंडबाय का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच, (waterdrop notch) रियर पर फिंगप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor) और डुअल कैमरा (dual camera) जैसे फीचर्स प्रदान किए हैं।
अभी 8,499 में उपलब्ध :
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने इस फोन की प्राइस सिर्फ 8,699 रुपए रखी है, लेकिन फिलहाल इस फोन को 8,499 में प्राप्त किया जा सकता है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार बैटरी को माना जा रहा है, जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही है कि ये 40 दिन के स्टैंडबाय का टाइम रखती है। बिक्री के लिए यह फोन आज 25 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।
अन्य फीचर्स :
टेक्नो ने इस मॉडल को केवल एक ही वेरिएंट के भीतर लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB रैम और 64GB का स्टोरेज मिलेगा। कलर की बात करें तो फोन तीन कलर में Aqua Blue, Ice Jadeite और Mystery White में उपलब्ध है। वहीं कंपनी ने पहले 100 दिनों के लिए वन-टाइम रिप्लेसमेंट के ऑप्शन का भी ऐलान किया है।