टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने सोमवार को रिब्रांडिंग करते हुए कंपनी को नए स्वरूप के साथ मार्केट में उतारा गया। कंपनी को वीआई नाम दिया गया। साथ ही नए लोगो के साथ नई ऐप की भी लॉन्चिंग की गई। दो साल पहले 31 अगस्त 2018 में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था। तब से कंपनी साथ में कारोबार कर रही हैं। मगर बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी ने अब नई स्ट्रेटेजी के तहत ये कदम उठाया है।
जैसा कि नाम से विदित है कि इसमें V वोडाफोन और i आइडिया के लिए है। वोडाफोन ब्रिटेन की तो आइडिया भारत के आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। दो साल पहले जब इन कंपनियों का विलय हुआ तो ये दुनिया का सबसे बड़ा इंट्रीग्रेशन था। कंपनी के सीईओ रविंदर टक्कर ने बताया कि कंपनी लोगो और प्रोसेस के एकीकरण को लेकर काफी समय से काम कर रही थी। अब इस कंपनी को Vi नाम से जाना जाएगा।
इस रीब्राडिंग के मौके पर नए Vi App और नई वेबसाइट http://www.myvi.in की भी लॉन्चिंग की गई। हालांकि अभी पुरानी वेबसाइट और ऐप भी काम करते रहेंगे। बता दें कि कंपनी के पास 4जी के अलावा 5जी टैक्नोलॉजी भी मौजूद है। जिसके जरिए वह एयरटेल और जियो को टक्कर दे सकेगी।
नए टैरिफ बढ़ाएंगे जेब का बोझ :
हालांकि कंपनी ने फिलहाल किसी प्रकार के नए प्लान्स की घोषणा नहीं की। मगर टैरिफ बढ़ोतरी की ओर इशारा जरूर किया है। सीईओ ने कहा कि कंपनी अपना ARPU (एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर) सुधारने के लिए टैरिफ बढ़ोतरी के लिए तैयार है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपने नए टैरिफ प्लान्स की रेट जारी कर सकती है।