– कहीं आपने तो नहीं कर दी ये भूल..!
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय Ministry of Electronics and Information Technology भारत सरकार की ओर फेसबुक Facebook और टिक टॉक Tik Tok कंपनी को एक अहम आदेश जारी किया गया है। इसमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सरकार ने ऐसे यूजर्स को हटाने का आदेश दिया है, जो कोरोना से संबंधित गलत तथ्य एवं विडियो को पोस्ट कर रहे हैं। इन फेक न्यूज मैसेज और विडियोज fake video से लोगों तक कोरोना की सही जानकारियां नहीं पहुंच पा रही हैं। इसलिए ऐसे सभी यूजर्स की जानकारी को सेव करने की बात भी मंत्रालय की ओर से कही गई है। ताकि जरूरत पड़ने इस डाटा का उपयोग पुलिस एवं जांच एजेंसियां कर आसानी से कर पाएं।
इसलिए लेना पड़ा फैसला :
सोशल मीडिया social media के यूजर्स की बात करें तो दुनिया में भारत ही एक देश है जहां सबसे अधिक सक्रिय यूजर्स हैं। जो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें फेसबुक और टिक टॉक यूजर्स की संख्या ज्यादा है। अत: सरकार की ओर से जारी की जा रही एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए, कुछ यूजर्स गलत तथ्य fake news और भ्रामक जानकारियां, इन मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड़ करने से बाज नहीं आ रहे थे।
व्हाट्सएप पहले ही कर चुका है सख्ती :
बता दें कि भ्रामक जानिकारियां ज्यादा सर्कुलेट न हों, इसके लिए व्हाट्सएप whatsapp पहले ही सख्त कदम उठा चुका है। अब व्हाट्सएप यूजर्स किसी भी फॉरवर्ड मैसेज को एक से अधिक लोगों तक नहीं भेज सकते हैं। हालांकि इससे पहले व्हाट्सएप की यह सीमा अधिकतम 5 लोगों तक मैसेज को फॉरवर्ड करने की थी। फिलहाल मैसेज 5 लोगों तक फॉरवर्ड तो हो जाएगा, लेकिन उसके बाद यह मैसेज सिर्फ एक ही व्यक्ति तक पहुंचेगा।