Xiaomi ने Redmi Note की 10 Series को भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi ने Redmi Note की 10 Series को भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi कंपनी ने अपनी Redmi Note की 10 Series को भारत में लॉन्च कर दिया ​है। गुरुवार को ही कंपनी ने Xiaomi Redmi Note 10 Series के तीन स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इनमें 108MP से लेकर 48MP तक के कैमरे दिए गए हैं। साथ ही इनमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। हो गई। इसके अलावा इनमें और क्या-क्या खूबियां मौजूद हैं, आइए डिटेल में जानते हैं।

Redmi Note 10 price in india

इस मॉडल को कंपनी ने दो वेरिएंट में उतारा है। जो कि 4GB रैम के साथ 64GB और 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज क्षमता से लैश हैं। 4GB+64GB की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। वहीं 6GB+128GB की कीमत 13,999 है। ये दोनों वेरिएंट बाजार में 16 मार्च 2021 से मिलना शुरू हो जाएंगे।

Redmi Note 10 pro price in india

रेडमी नोट 10 प्रो के तीन वर्जन हैं।
6GB+64GB — कीमत 15,999 रुपए
6GB+128GB — कीमत 16,999 रुपए
8GB+128GB — कीमत 18,999 रुपए
ये सभी फोन बाजार में 17 मार्च 2021 से बिकना शुरू हो जाएंगे।

Redmi Note 10 pro Max price in india

शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के भी 3 वेरिएंट मौजूद हैं।
6GB+64GB — कीमत 18,999 रुपए
6GB+128GB — कीमत 19,999 रुपए
8GB+128GB — कीमत 21,999 रुपए

कहां से खरीदें?

Xiaomi Redmi Note 10 Series के इन स्मार्टफोन्स को mi.com, amazon और Mi Home स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *