इन दिनों फैशन में बनारसी साड़ी का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि फैमिली फंक्शन हो या शादी, सभी में बनारसी साड़ियों के साथ लेडीज को फ्यूजन लुक खासा पसंद आ रहा है। जिसमें गर्ल्स और लेडीज बनारसी फैब्रिक को अलग अंदाज में वीयर कर रही हैं। लहंगे के साथ जहां क्रॉप टॉप खासा फैशन में है, वहीं साड़ी के साथ जैकेट और सिल्क पैन्ट्स के साथ हैवी बनारसी और सिल्क दुपट्टे भी गर्ल्स को फिल्मी दीवाज का लुक दे रहे हैं। साथ ही इन पारम्परिक साड़ियों का रॉयल लुक भी किसी से कम नहीं है। जिनहें पहनकर आप उतनी ही रॉयल दिखेंगी, जितनी अन्य किसी हैवी ड्रैस में दिखती हैं।