चित्तौड़गढ़. प्रदेश में 5 मार्च से शुरू होने जा रही बोर्ड की परीक्षाओं के लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए सोमवार को परीक्षा पेपर मेजर नटवर सिंह हायर सेकंडरी स्कूल से केंद्रों के लिए रवाना कर दिए गए।
माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनके लिए परीक्षा के पेपर आज बसों से रवाना कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में इस साल 12वीं कक्षा में 11 हजार 709 और दसवीं कक्षा में 18 हजार 166 बालक-बालिकाएं परीक्षा मे बैठेंगे।