गोपाल चतुर्वेदी/चित्तौड़गढ़. वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ व ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार को रेलवे के रनिंग स्टाफ ने एकीकृत क्रू लोबी परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मिनिमम गारंटी किलोमीटर (120 सीएम) में अपडेट करवाने तथा इसमें 8 घंटे की बाध्यता समाप्त करने, साइडिंगो में बंद देय शंटिंग व वाउचर पुनः दिलवाने, क्रू व गार्ड से ड्यूटी घंटों के नियम से अधिक काम नहीं करवाने, मंडल कार्यालय द्वारा साइडिंगो के शंटिंग बाउचरों के समय संबंधी गाइडलाइन को निरस्त करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।
रेलवे के रनिंग स्टाफ ने कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो भविष्य में इन मांगों को मनवाने के लिए रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा।